हमीरपुरः वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान गरीब लोगों को कोई समस्या न हो इसके लिए सरकार सभी जरूरतमंदों और राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन दे रही है. वहीं संकट की इस घड़ी में कोटेदार मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. कोटेदार राशन की जमकर घटतौली कर रहे हैं, जिससे नाराज लोगों ने हंगामा किया. जांच के लिए पहुंचे बांट माप निरीक्षक ने कोटेदार द्वारा राशन की घटतौली पकड़ी.
ग्रामीणों ने किया हंगामा
मामला राठ कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम अकौना का है. जहां पर शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने एकजुट होकर कोटेदार बलदाऊ प्रसाद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. मामला संज्ञान में आने पर जिला प्रशासन से जुड़े आला अधिकारियों ने कोटेदार के खिलाफ जांच करने के लिए बाट माप निरीक्षक विभीषण मौर्य को मौके पर भेजा. मौके पर पहुंचे बाट माप निरीक्षक ने कोटेदार के कांटे की जांच की, जिसके बाद घटतौली पकड़ी गई.