उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'राजस्थान और गुजरात पुलिस मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी में नहीं कर रही सहयोग' - गुजरात पुलिस

चित्रकूट धाम मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक के सत्यनारायण ने राजस्थान और गुजरात पुलिस पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि निलंबित आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान और गुजरात में भी छापेमारी की जा रही है लेकिन वहां की पुलिस इस मामले में सहयोग नहीं कर रही.

पाटीदार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पाटीदार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

By

Published : Jan 2, 2021, 6:49 PM IST

हमीरपुर: चित्रकूट धाम मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक के सत्यनारायण ने मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि निलंबित एसपी मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी के लिए गुजरात व राजस्थान में भी छापेमारी की जा रही है. उन्होंने गुजरात और राजस्थान पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मणिलाल की गिरफ्तारी के मामले में वहां की पुलिस सहयोग नहीं कर रही है.

बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

उन्होंने कहा कि रेंज में आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा. इसके लिए राज्य स्तर पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

साइबर क्राइम के मामलों में बैंक नहीं कर रहे सहयोग

आईजी ने बताया कि हमीरपुर जिले में कुल 4267 विवेचनाओं में से 3549 पर चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. इसके साथ ही 302 मामलों में एफआर लगाई गई है. शेष 416 विवेचनाएं लंबित पड़ी हुई हैं, जिन्हें शीघ्र निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया है. आईजी ने कहा कि रेंज में साइबर अपराध को धीरे-धीरे कम किया जा रहा है और इस मामले में बैंकों का असहयोग सामने आ रहा है. इसलिए इस बिंदु को आगामी उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में रखा जाएगा, ताकि पुलिस बैंक के माध्यम से साइबर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सके.

नो एंट्री के जरिए यातायात की समस्या से निपटने की तैयारी

आईजी ने बताया कि मंडल में बेतरतीब चल रहे वाहनों पर शिकंजा कसा जाएगा और अतिक्रमण भी हटाया जाएगा. इससे जाम की दिक्कत नहीं होगी. दिन में निकलने वाले भारी वाहनों के लिए मेन रास्तों के अलावा अन्य मार्गों में भी नो एंट्री लगाई जाएगी, ताकि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो और व्यवस्था सुचारू रुप से चलती रहे. उन्होंने कहा कि महिला अपराधों का निस्तारण ऑनलाइन किया जा रहा है. इसके लिए जिले में सीओ मौदहा सौम्या पांडेय को नोडल अधिकारी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि महिला अपराधों को लेकर पुलिस सख्त है. इस मौके पर एसपी, एएसपी समेत सीओ भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details