उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: गोवंश उत्पीड़न के खिलाफ प्रधानों ने लगाई डीएम से गुहार - हमीरपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में गोवंश संरक्षण के नाम पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ प्रधानों ने जिलाधिकारी से शिकायत की. प्रधानों का आरोप है कि गोवंशों के रखरखाव के लिए जो पैसा आता है वो पर्याप्त नहीं है.

गोवंश उत्पीड़न के खिलाफ प्रधानों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 19, 2019, 3:26 PM IST

हमीरपुर:जनपद में दर्जन भर ग्राम प्रधानों ने गोवंश संरक्षण के नाम पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत की. उनका आरोप है कि गोवंश को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा जो धनराशि अभी तक उपलब्ध कराई गई है, वह नाकाफी साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि गोशालाओं में पालतू गोवंशों को भी बांधे जाने का दबाव बनाया जाता है.

गोवंश उत्पीड़न के खिलाफ प्रधानों का प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ें:-सोनभद्रः युमंद के कार्यकर्ताओं ने गोशाला में हरा चारा देने का उठाया बीड़ा

जानें क्या बोले प्रधान संघ के अध्यक्ष-
प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष ब्रह्म नारायण त्रिपाठी ने कहा कि सोशल ऑडिट के नाम पर प्रधानों का उत्पीड़न किया जा रहा है. गोवंश को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा जो धनराशि अभी तक उपलब्ध कराई गई है, वह नाकाफी साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में बनाई गई अस्थाई गौशालाओं में सिर्फ गोवंशों को रखा जाना है, लेकिन गांव स्तर पर उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी उन पर छुट्टा पालतू गायों को भी गौशालाओं में बंद करवाने का दबाव बनाते हैं. उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गायों की देखरेख की जिम्मेदारी पशुपालन विभाग की है, लेकिन बीमारी से गोवंश की मौत होने पर प्रधानों का उत्पीड़न कर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं.



ABOUT THE AUTHOR

...view details