उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: अवैध रूप से कब्जा जमाए लोगों पर चला प्रशासन का चाबुक - कांशीराम कॉलोनी

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आवास पर अवैध रूप से कब्जा जमाकर रह रहे 90 लोगों पर जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि अभिलेख पेश न करने पर आवास निरस्त करके लोगों को दोबारा आवास आवंटित किया जाएगा.

जिला प्रशासन ने किया नोटिस जारी.

By

Published : Aug 5, 2019, 8:32 PM IST

हमीरपुर:कांशीराम कॉलोनी में अवैध रूप से कब्जा जमाकर रह रहे 90 लोगों पर जिला प्रशासन ने चाबुक चला दिया हैं. जिला प्रशासन ने नोटिस जारी करते हुए सात दिन के भीतर आवास आवंटन के मूल अभिलेख पेश करने का निर्देश दिए हैं. अभिलेख न पेश करने पर जिला प्रशासन द्वारा आवास निरस्त करके लोगों को दोबारा आवास आवंटित किया जाएगा.

जिला प्रशासन ने किया नोटिस जारी.

जिला प्रशासन ने जारी किए नोटिस-

  • डूडा परियोजना अधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने नोटिस जारी करते हुए सात दिन के भीतर अभिलेख पेश करने का निर्देश दिए है.
  • वर्ष 2009 में बसपा सरकार के शासनकाल के दौरान इसका निर्माण कराया था.
  • हाइवे किनारे जिला कारागार की जमीन को स्थानांतरित करके कांशीराम आवासों का निर्माण कराया गया था.
  • 36 ब्लाकों में 432 आवास गरीबों को आवंटित किए गए थे, लेकिन कॉलोनियों में अवैध रूप से तमाम लोग निवास कर रहे हैं.
  • शिकायत आने पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने टीम गठित करके सत्यापन कराया.
  • टीम को कुछ आवासों पर ताला लगा मिला वहीं कुछ लोग किराए पर रहते पाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details