उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू, पांच प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

हमीरपुर में चौथे चरण में होने वाले मतदान के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. इसके चलते भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने नामांकन पत्र खरीदे.

चौथे चरण के नामांकन के पहले दिन पांच प्रत्याशियों ने लिए नामांकन फार्म

By

Published : Apr 2, 2019, 10:41 PM IST

हमीरपुर: जिले में चौथे चरण में होने वाले मतदान के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. नामांकन प्रक्रिया में किसी भी तरह का व्यवधान न हो इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर की चारों तरफ से नाकाबंदी कर दी गई है. सूत्रों की मानें तो इस बार भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह चुनावी रण में एक दूसरे को चुनौती देंगे.

चौथे चरण के नामांकन के पहले दिन पांच प्रत्याशियों ने लिए नामांकन फार्म

हमीरपुर में नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट को तीन सेक्टरों में बांटकर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. प्रक्रिया में किसी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

नामांकन के पहले दिन भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह किसान के अलावा तीन अन्य लोगों ने जिला सत्र न्यायालय स्थित नामांकन कक्ष में पहुंचकर नामांकन पत्र खरीदे.

वहीं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम अजीत परेश ने बताया कि नामांकन के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया. भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन के फार्म जरूर लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details