उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: CAA व NRC के विरोध में तिरंगा लेकर सड़क पर उतरीं मुस्लिम महिलाएं - हमीरपुर

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कुछ मुस्लिम महिलाएं अचानक धरने पर बैठ गईं. हाथों में डंडा लिए मुस्लिम महिलाएं अंबेडकर पार्क पहुंची और प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया.

etv bharat
मुस्लिम महिलाओं ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Jan 26, 2020, 7:44 PM IST

हमीरपुर: जिले की मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाला मौदहा कस्बा रविवार को शाहीन बाग बनते-बनते रह गया. यहां सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध की चिंगारी अचानक तब सुलग उठी, जब गणतंत्र दिवस के जश्न के बीच अचानक सैकड़ों की संख्या में महिलाएं तिरंगा लेकर सड़क पर उतर आईं. महिलाओं के इस विरोध प्रदर्शन से पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए.

मुस्लिम महिलाओं ने किया प्रदर्शन.

हाथों में डंडा लेकर प्रदर्शन करने पहुंची मुस्लिम महिलाएं

  • सीएए और एनआरसी के विरोध में नारे लगाते हुए कई महिलाएं अंबेडकर पार्क में धरने पर जा बैठीं.
  • इसकी सूचना मिलते ही सीओ मौदहा सौम्या पांडे और एसडीएम अजीत परेश मौके पर पहुंचे.
  • उन्होंने किसी तरह समझा-बुझाकर धरने पर बैठी महिलाओं को वापस घर भेजा.
  • महिलाओं ने सीएए में मुस्लिमों को भी नागरिकता देने या इसे वापस लेने की मांग की.

इसे भी पढ़ें-संघ प्रमुख ने गोरखपुर में किया ध्वजारोहण, भारत माता की उतारी आरती

सीएएए में जब दूसरे सभी धर्मों को नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है, तो मुस्लिमों को इस कानून के दायरे से बाहर क्यों रखा गया है. केंद्र सरकार सीएए को वापस ले या फिर मुस्लिमों की भी इसमें भागीदारी सुनिश्चित करे.
-सलमा, प्रदर्शनकारी महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details