हमीरपुर: जिले की मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाला मौदहा कस्बा रविवार को शाहीन बाग बनते-बनते रह गया. यहां सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध की चिंगारी अचानक तब सुलग उठी, जब गणतंत्र दिवस के जश्न के बीच अचानक सैकड़ों की संख्या में महिलाएं तिरंगा लेकर सड़क पर उतर आईं. महिलाओं के इस विरोध प्रदर्शन से पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए.
हाथों में डंडा लेकर प्रदर्शन करने पहुंची मुस्लिम महिलाएं
- सीएए और एनआरसी के विरोध में नारे लगाते हुए कई महिलाएं अंबेडकर पार्क में धरने पर जा बैठीं.
- इसकी सूचना मिलते ही सीओ मौदहा सौम्या पांडे और एसडीएम अजीत परेश मौके पर पहुंचे.
- उन्होंने किसी तरह समझा-बुझाकर धरने पर बैठी महिलाओं को वापस घर भेजा.
- महिलाओं ने सीएए में मुस्लिमों को भी नागरिकता देने या इसे वापस लेने की मांग की.