उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मनाया यूपी स्थापना दिवस

यूपी के हमीरपुर में राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में यूपी स्थापना दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति उपस्थित रहीं.

etv bharat
साध्वी निरंजन ज्योति

By

Published : Jan 25, 2020, 1:09 AM IST

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति थीं. कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सीएए का विरोध करने वाले विपक्षी दलों पर जमकर बरसीं. उन्होंने राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और लोगों का उत्साह वर्धन किया.

सीएए पर बोलीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति.

विपक्ष कर रहा लोगों को गुमराह
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि सीएए नागरिकता लेने का नहीं, बल्कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में उत्पीड़न का सामना कर रहे अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का कानून है. इस कानून से किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं जाएगी. फिर भी वोट बैंक की राजनीति के खातिर राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, अखिलेश यादव, मायावती और ममता बनर्जी जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -यूपी स्थापना दिवस- बोले सीएम योगी 'जिसका कोई नहीं उसका शासन होगा'

सीएए का विरोध करने वाले सभी विपक्षी दल अपने वोट बैंक को बचाने के खातिर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा "सबका साथ, सबका विकास" की नीति पर चलते हुए देश में किए जा रहे विकास कार्य से विपक्ष पूरी तरह बौखला गया है. इसलिए विपक्ष जनता को भ्रमित करने पर उतारू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details