हमीरपुर: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति थीं. कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सीएए का विरोध करने वाले विपक्षी दलों पर जमकर बरसीं. उन्होंने राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और लोगों का उत्साह वर्धन किया.
विपक्ष कर रहा लोगों को गुमराह
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि सीएए नागरिकता लेने का नहीं, बल्कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में उत्पीड़न का सामना कर रहे अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का कानून है. इस कानून से किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं जाएगी. फिर भी वोट बैंक की राजनीति के खातिर राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, अखिलेश यादव, मायावती और ममता बनर्जी जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.