हमीरपुर: जिले में इंसानियत को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां मकान का किराया न दे पाने पर मकान मालिक ने अपने बेटे और घर की महिलाओं के साथ मिलकर किराएदार विधवा महिला से मारपीट की. महिला को पेड़ से बांध कर उसके सारे सामान घर के बाहर फेंक दिया.
हमीरपुर: मकान मालिक ने विधवा महिला को पेड़ से बांध की बर्बरता - हमीरपुर जिला मुख्यालय
यूपी के हमीरपुर में एक किराएदार महिला से बर्बरता का मामला सामने आया है. किराया न देने पाने मकान मालिक ने महिला को घर के बाहर पेड़ से बांध दिया. इसके बाद उसका सारा सामान घर के बाहर फेंक दिया.
जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय के जेल तालाब इलाके में रहने वाली पीड़िता के पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है. महिला पास इलाके में ही भागीरथ प्रजापति के मकान में किराए पर रहती है. मेहनत मजदूरी करने वाली महिला कोरोना काल में काम न मिल पाने से कई महीनों से मकान का किराया न दे पाई. इसी के चलते मकान मालिक और घर की महिलाओं ने विधवा को जबरन मकान से निकाल कर घर के बाहर पेड़ से बांध दिया था. साथ ही उसका सारा सामान घर के बाहर फेंक दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को पेड़ से छुड़ाकर आजाद कराया.
अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मकान के किराए को लेकर एक महिला के साथ मकान मालिक और घर की महिलाओं द्वारा बर्बरता की सूचना मिली. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.