उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: जमीनी विवाद को लेकर मां ने 4 बच्चों के साथ खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

जिला बांदा के सिंधन गांव निवासी दो सगे भाइयों के बीच मकान को लेकर काफी समय से आपसी विवाद चल रहा था. इस विवाद से परेशान होकर सोमवार को महिला ने अपने बच्चों के साथ मिलकर जहर खा लिया.

etv bharat
जमीनी विवाद में आत्महत्या

By

Published : Jul 11, 2022, 12:48 PM IST

हमीरपुर:जिले के सदर कोतवाली इलाके में सोमवार की सुबह दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद से परेशान होकर महिला ने अपने 2 बेटों और 2 बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया. पड़ोसियों ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

जिला बांदा के सिंधन गांव निवासी दो सगे भाइयों रामप्रताप और राम प्रभाव के बीच हमीरपुर नगर स्थित मकान को लेकर काफी समय से आपसी विवाद चल रहा था. यह विवाद पूर्व में हमीरपुर सदर कोतवाली में भी पहुंचा. दोनों में आपसी समझौता हो गया था. लेकिन, इसकी कसक रामप्रभाव की पत्नी सुशीला के मन मे भरी रही. इससे परेशान होकर राम प्रभाव की पत्नी सुशीला ने अपने दो बेटे शुभम और सौरभ व दो बेटियां सोनी और शालिनी के साथ में जहर खा लिया.

इसे भी पढ़े-खाली प्लॉट को लेकर दो पक्षों में विवाद, युवक को लगी गोली

इस घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर सभी का हालचाल जाना.

इस मामले में सदर थाना प्रभारी दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि,दोनों भाइयों के बीच मकान को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है. यह मामला थाने में भी आया था. लेकिन, दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया था. इसी विवाद के चलते राम प्रभाव की पत्नी सुशीला ने अपने बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया. अभी सभी की हालत में सुधार बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details