उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, दारोगा की मौत: कानपुर में रहता है परिवार, बेटी भी पुलिस में - हमीरपुर सड़क हादसा

हमीरपुर में बाइक से लौट रहे दारोगा की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई. वहीं, हादसे में एक अन्य दारोगा घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 12:57 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 1:25 PM IST

हमीरपुर: जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इटरा गांव में स्थित बजरंग बली मंदिर के वार्षिक मेले में ड्यूटी करके दो दारोगा बाइक से लौट रहे थे, तभी रास्ते मे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में एक दारोगा की मौत हो गई जबकि एक अन्य दारोगा घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सदर कोतवाली में तैनात दारोगा हरीशंकर मिश्रा (58) और पुलिस लाइन में तैनात दारोगा राजेश्वर प्रसाद मिश्रा (59) की ड्यूटी इटरा के बजरंग बली मंदिर में लगने वाले वार्षिक मेले में लगी थी. दोनों दारोगा मंगलवार की शाम करीब सात बजे ड्यूटी पूरी करके बाइक से हमीरपुर लौट रहे थे. नेशनल हाईवे में चंदौखी मोड़ के पास आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से दोनों दारोगा की बाइक ट्रक में पीछे से टकरा गई. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

देर शाम प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया था. कानपुर हैलट पहुंचते ही डॉक्टरों ने चेकअप के बाद राजेश्वर प्रसाद मिश्रा को मृत घोषित कर दिया. इस खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई जबकि दूसरे दरोगा हरीशंकर मिश्रा को कानपुर से उनके परिजन बेहतर उपचार के लिए प्रयागराज लेकर रवाना हो गए हैं.

कानपुर में रहता है परिवार
मृतक दारोगा राजेश्वर प्रसाद मिश्रा मूलरूप से मध्य प्रदेश के जनपद रीवा के थाना गुड़ पोस्ट करौली ग्राम उमरी के निवासी थे. वर्तमान समय में उनका परिवार कानपुर के 30 गंगानगर श्यामनगर न्यू पीएसी कॉलोनी में रह रहा है. राजेश्वर प्रसाद के दो पुत्रियां स्वाती (35), प्रीती (33), पुत्र योगेश्वर (30) और अखिलेश (25) हैं. सभी बच्चों की शादी हो चुकी है. प्रीती पुलिस में है और उसकी बांदा देहात कोतवाली में तैनाती है.

ये भी पढ़ेंः ये बकरा तो मुर्रा भैंस का भी कान काट रहा! 5 लाख रुपए लग चुकी कीमत, डाइट भी गजब

ये भी पढ़ेंः 69000 शिक्षक भर्ती: विधान सभा का घेराव करने पहुंचे सैकड़ों अभ्यर्थी, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका

Last Updated : Nov 29, 2023, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details