हमीरपुर: जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इटरा गांव में स्थित बजरंग बली मंदिर के वार्षिक मेले में ड्यूटी करके दो दारोगा बाइक से लौट रहे थे, तभी रास्ते मे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में एक दारोगा की मौत हो गई जबकि एक अन्य दारोगा घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सदर कोतवाली में तैनात दारोगा हरीशंकर मिश्रा (58) और पुलिस लाइन में तैनात दारोगा राजेश्वर प्रसाद मिश्रा (59) की ड्यूटी इटरा के बजरंग बली मंदिर में लगने वाले वार्षिक मेले में लगी थी. दोनों दारोगा मंगलवार की शाम करीब सात बजे ड्यूटी पूरी करके बाइक से हमीरपुर लौट रहे थे. नेशनल हाईवे में चंदौखी मोड़ के पास आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से दोनों दारोगा की बाइक ट्रक में पीछे से टकरा गई. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
देर शाम प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया था. कानपुर हैलट पहुंचते ही डॉक्टरों ने चेकअप के बाद राजेश्वर प्रसाद मिश्रा को मृत घोषित कर दिया. इस खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई जबकि दूसरे दरोगा हरीशंकर मिश्रा को कानपुर से उनके परिजन बेहतर उपचार के लिए प्रयागराज लेकर रवाना हो गए हैं.