उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर, हादसे में 4 की मौत - हमीरपुर में ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर

यूपी के हमीरपुर में एनएच 34 पर ट्रक और स्कोर्पियो की जोरदार टक्कर से 4 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हमीरपुर में सड़क हादसा
हमीरपुर में सड़क हादसा

By

Published : Nov 15, 2021, 8:45 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 10:03 PM IST

हमीरपुर: जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के इंगोहटा रोड एनएच 34 पर ट्रक और स्कोर्पियो की जोरदार टक्कर से 4 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक स्कोर्पियो सवार सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने अरतरा जा रहे थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्कॉर्पियो में फंसे दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक उरई के राजेंद्र नगर माेहल्ला निवासी निवासी 42 वर्षीय चंद्रेश कश्यप अपनी 40 वर्षीय पत्नी मीना और 17 वर्षीय बेटी खुशी, अन्य रिश्तेदार 40 वर्षीय गोविंदश्री, 38 वर्षीय मोहिनी और एक 13 वर्षीय बालिका के साथ मौदहा के अरतरा गांव शादी समारोह में शामिल होने स्कार्पियो से जा रहे थे. जैसे ही वह इंगोहटा गांव के निकट हाईवे पर पहुंचे, तभी ओवरटेक करने के दौरान सामने आ रहे ट्रक से स्कार्पियो की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें चंद्रेश, मीना, मोहिनी और 13 वर्षीय बालिका की मौके पर मौत हो गई. इस दौरान मोहिनी और गोविंदश्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

ट्रक चालक मौके से फरार

स्काॅर्पियो में फंसे चंद्रेश के शव को पुलिस ने गाड़ी को गैस कटर से कटवाकर बाहर निकाला गया. सभी मृतक और घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. मोहनी और गोविंदश्री की हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर किया गया है. ट्रक मौके पर छोड़ चालक फरार हो गया है.

Last Updated : Nov 15, 2021, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details