उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: सीएचसी प्रभारी से परेशान हैं महिलाकर्मी, दोहरी बात करने पर विरोध प्रदर्शन - सीएचसी प्रभारी के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मियों ने किया प्रदर्शन

यूपी के हमीरपुर जिले में कुरारा सीएचसी प्रभारी के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएचसी प्रभारी के खिलाफ शारीरिक व मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया.

health workers protest against chc in-charge in hamirpur
हमीरपुर में स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएचसी प्रभारी के खिलाफ किया प्रदर्शन.

By

Published : Jan 30, 2020, 4:43 PM IST

हमीरपुर: जिले के कुरारा विकासखंड स्थित सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के रवैये से नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने मोर्चा खोलते हुए उन्हें हटाने की मांग की है. सीएचसी प्रभारी के अभद्र व्यवहार से नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिनों के भीतर सीएचसी प्रभारी को नहीं हटाया गया तो सभी स्वास्थ्यकर्मी आंदोलन करेंगे. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य कर्मचारियों के तेवर देखकर स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएचसी प्रभारी के खिलाफ किया प्रदर्शन.


सीएचसी में वार्ड ब्वॉय के पद पर तैनात संजीव त्रिपाठी ने बताया कि कुरारा सीएचसी प्रभारी आरके कटियार कर्मचारियों का मानसिक व शारीरिक शोषण करते हैं. उन्होंने बताया कि डॉक्टर कटियार कर्मचारियों के साथ आए दिन अभद्रता करने से भी बाज नहीं आते. यहां तक कि महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ भी अभद्रता करते रहते हैं.

संजीव त्रिपाठी ने बताया कि ड्यूटी के दौरान डॉ. कटियार महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों पर फब्तियां भी कसते रहते हैं. महिला स्वास्थ्य कर्मियों को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से उनकी ड्यूटी अक्सर रात में लगाते हैं. वहीं, सीएचसी में नर्स के पद पर तैनात अर्चना गौतम बताती हैं कि डॉक्टर कटियार का महिलाओं के प्रति आचरण बेहद निंदनीय है. वे महिला स्वास्थ्य कर्मियों को परेशान करने के उद्देश्य से उनकी ड्यूटी रात में लगाते हैं.

अर्चना कहती हैं कि उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. साथ ही यातायात के पर्याप्त साधन न होने के कारण रात में सीएचसी पहुंच पाना संभव नहीं है, लेकिन इसके बावजूद प्रताड़ित करने के उद्देश्य से उनकी रात में ही ड्यूटी लगाई जाती है.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर: धरने पर बैठे स्टांप वेंडर, ई-स्टांपिंग पर रोक लगाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details