उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: कोरोना मरीज मिलने के बाद सक्रिय हुआ प्रशासन

यूपी के हमीरपुर में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. जिला प्रशासन पूरे गांव को सील करने के साथ ही लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करा रहा है. इसके साथ ही संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.

हमीरपुर में कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया
हमीरपुर में कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया

By

Published : May 11, 2020, 8:48 AM IST

हमीरपुर: ग्रीन जोन में शामिल जिले के मुस्कुरा थाना क्षेत्र स्थित चिल्ली गांव में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. कोरोना मरीज और उसके परिजनों को क्वारंटाइन कराया गया. जिला प्रशासन ने पूरे गांव को सील करने के साथ ही सैनिटाइजेशन शुरू कर दिया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की 8 टीमों का भी गठन किया गया है, जो पूरे गांव में घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं. डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के साथ आलाधिकारी गांव में मौजूद हैं और स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

हमीरपुर में कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया

मुस्कुरा थाना क्षेत्र के चिल्ली गांव में कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद उसके परिवार को छानी स्थित सीएचसी में क्वारंटाइन कराया गया है. वहीं कोरोना से संक्रमित 30 वर्षीय युवक को बांदा के L-2 हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एहतियातन सभी जरूरी कदम उठा रहा है. पूरे गांव को सील करने के साथ ही हर जगह का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि गांव के 426 घरों में रहने वाले प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए 8 स्वास्थ्य टीमों का गठन किया गया है. यह टीम घर-घर जाकर प्रत्येक का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं. गांव में जरूरी वस्तुओं की होम डिलीवरी की व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details