उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: तंग गलियों में भी पलक झपकते पहुंचेगी फायर ब्रिगेड - यूपी न्यूज

हमीरपुर की तंग गलियों में आग लगने पर दमकल विभाग समय से नही पहुंच पाती थी. लेकिन अब दमकल विभाग के पास अत्याधुनिक फायर फाइटिंग बाइक आ गई है. ये बाइक सकरी गलियों में भी जाकर आग बुझाने में सक्षम है.

तंग गलियों में आसानी से पहुंचेगी फायर फाइटर बाइक.

By

Published : Mar 26, 2019, 12:00 AM IST

हमीरपुर:जिले की सकरी गलियों में बसे मोहल्लों में गर्मी के मौसम में आग लगने पर फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच पाती थी. लेकिन अब आग बुझाने में यह तंग गलियां आड़े नहीं आएंगी क्योंकि दमकल विभाग के पास एक अत्याधुनिक फायर फाइटिंग बाइक आ गई है. इस फायर फाइटिंग बाइक की खासियत यह है कि यह तंग गलियों में आसानी से जा सकती है साथ ही किसी भी प्रकार की आग को बुझाने में भी ये बाइक सक्षम है.

तंग गलियों में आसानी से पहुंचेगी फायर फाइटर बाइक.

मुख्य शमन अधिकारी राहुल पाल ने फायर फाइटिंग बाइक की खासियत बताते हुए कहा कि ये फायर फाइटिंग बाइक शहर की तंग गलियों में भी जाकर घरों के अंदर लगी आग पर काबू पा सकेगी. उन्होंने बताया कि इस बाइक में 2 सिलेंडर लगे हुए हैं जिसके जरिए किसी भी प्रकार की आग पर काबू पाया जा सकता है. फायर फाइटिंग बाइक के माध्यम से शॉर्ट सर्किट के कारण लगने वाली आग को भी बिना पावर सप्लाई बंद किए बुझाया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि शासन ने 55 फायर फाइटिंग बाइकें विभिन्न जिलों के दमकल विभाग को मुहैया कराई हैं, जिनमें हमीरपुर भी शामिल है. जिले के दमकल विभाग के पास 25 सौ लीटर की 3 गाड़ियां और 45 सौ लीटर वाली 1 दमकल गाड़ी है. इसके अलावा एक 500 लीटर की हाई प्रेशर वॉटर मिस्ड जीप भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details