हमीरपुर: देशभर में लॉकडाउन हटाए जाने के बाद व्यवसायिक गतिविधियां अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही हैं. क्योंकि अनलॉक में काफी हद तक कमर्शियल सेक्टर में ढील दी गई हैं. लेकिन जनपद हमीरपुर स्थित सुमेरपुर के बुंदेलखंड क्षेत्र में प्रसिद्ध नागरा जूती बनाने वाले कारीगरों को अभी भी बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है.
अनलॉक में बाजार तो खुल गए हैं, लेकिन नागरा जूती की डिमांड ना होने के चलते इस उद्योग से जुड़े कारीगरों के सामने रोजी-रोटी का संकट बरकरार है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट "एक जनपद, एक उत्पाद" (ओडीओपी) के लिए चयनित है. जहां नागरा जूती उद्योग से जुड़े कारीगर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. कारीगर संकट के इस घड़ी में अब सरकार से राहत की आस लगाए बैठे हैं. आइए जानते है क्या कहना है इन कारोबारियों का-
अब बाजारों में नागरा जूतियों की मांग नहीं रह गई
नागरा जूती बनाने वाले कारीगर वंश गोपाल बताते हैं कि मार्च से जून के बीच में नागरा जूतियों की खासा मांग रहती है. लेकिन लॉकडाउन के चलते इन दिनों कारोबार एकदम ठप है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब बाजार जरूर खुल गया है, लेकिन व्यापारी नहीं आ रहे हैं. इसके चलते बाजार में इन प्रसिद्ध जूतियों की मांग नहीं रह गई है. ऐसे में हमारे सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.