उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीतरों का दंगल देख हो जाएंगे हैरान, खाते हैं घी-बादाम-किशमिश

आपने अभी तक इंसानों का दंगल देखा होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बादाम और किशमिश खाने वाले तीतरों का एकअनोखा दंगल देखने को मिला है.

etv bharat
तीतरों का दंगल.

By

Published : Feb 26, 2020, 5:12 PM IST

हमीरपुर: आपने अभी तक दंगल के दौरान एक-दूसरे को परास्त करने के लिए दांव-पेंच आजमाते हुए इंसानों को देखा होगा, लेकिन हमीरपुर के मौदहा कस्बे में तीतर दांव-पेंच आजमा रहे हैं. जब किसान फसल की बुवाई कर लेता है, तब मनोरंजन के लिए इस तरह के खेल का आयोजन करता है. ऐसा ही आयोजन हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में देखने को मिला.

देखें खास रिपोर्ट.

किसान कराते हैं तीतरों का दंगल
मौदहा कस्बे के तमाम किसान अपने-अपने तीतरों को लेकर पहुंचे . बारी-बारी से किसानों ने अपने-अपने तीतरों को लड़वाया. यकीन मानिए इन तीतरों के दांव-पेंच देखकर आप हैरान हो जाएंगें. किसान इन पहलवान तीतरों को अच्छी-खासी खुराक देते हैं.तीतरों को कुश्ती के लिए तैयार करने से पहले उन्हें बादाम-किशमिश खिलाकर मजबूत बनाया जाता है.

ये भी पढ़ें- हीं हमेशा के लिए खो न जाएं देवबंद के पेंदी प्रजाति के बेर

बुंदेलखंड के कई जिलों में कराया जाता है दंगल
बुंदेलखंड के जिले हमीरपुर, महोबा, बांदा और कर्वी में बैल दौड़ और तीतरों का दंगल मनोरंजन के पारंपरिक साधन होते थे, लेकिन पशु क्रूरता को लेकर लोगों में आई जागरूकता के चलते बैल दौड़ का चलन अब लगभग खत्म हो चुका है, लेकिन तीतरों का दंगल अभी भी कुछ इलाकों में देखने को मिल जाता है. तीतरों के इस दंगल में जीतने वाले तीतर के मालिक को बाकायदा शील्ड और इनाम से भी नवाजा जाता है.

ये भी पढ़ें-पिछली सरकारों में नकारात्मकता थी, संकीर्णता थी, स्वार्थ था : सीएम योगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details