हमीरपुर: जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला वकील का शव कमरे के अंंदर संदिग्ध अवस्था में फांंसी पर लटकता मिला. सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक महिला वकील के पति ने उसके के दोस्त पर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का शक जाहिर किया है.
जानकारी के मुताबिक जिले के इंगोहटा गांव निवासी युवक का विवाह गांव की ही निवासी युवती के साथ इसी वर्ष फरवरी माह में हुआ था. शादी के बाद युवक पत्नी के साथ सुमेरपुर के सब्जी मंडी इलाके में किराए के मकान में रहने लगा था. बता दें कि युवती पेशे से वकील थी, जबकि युवक निजी कंपनी में कार्यरत है.