हमीरपुर: तीन दिन पहले धौहल बुजुर्ग गांव में मजदूर की हत्या के मामले में खुलासा हो गया है. पुलिस ने बताया कि बेटे ने ही पिता की हत्या की है. वह शराब पीकर आए दिन घर में कलह और मारपीट करता था. रोज-रोज की कलह से नाराज होकर बेटे ने पिता को सोते समय कुल्हाड़ी से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है. आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है.
जलालपुर थाना क्षेत्र के धौहल बुजुर्ग गांव में मंगलवार रात मजदूर की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी कलयुगी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया है. आरोपी मृतक का बड़ा बेटा निकला है. पुलिस के मुताबिक घटना वाले दिन मृतक ने शराब पीकर परिवार में मारपीट और कलह की. सभी को घर से बाहर निकलने की धमकी दी.
इसे भी पढे़ंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
मृतक घर बेचने की धमकी देता रहा. इसके अलावा पिता द्वारा बेची जमीन से मिले साढ़े छह लाख रुपये में भी एक लाख सत्तर हजार रुपये खाता से निकाल कर खर्च कर दिया. इसमें पत्नी और बेटे को एक भी रुपया नहीं दिया. मृतक पैसों को शराब में उड़ा रहा था जिससे आए दिन परिवार में कलह हो रही थी. रोज-रोज की कलह से परेशान होकर सीटू ने अपने ही पिता प्रेमप्रकाश (42) की सोते समय कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी थी.
पुलिस को आरोपी पुत्र ने बताया कि दो वर्ष पूर्व गृह कलह में बहन की मौत हो चुकी थी. हालांकि आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. आरोपी ने गुमराह करने के लिए घटना के बाद सुबह 7 बजे थाने पहुंचकर पिता की हत्या को लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. इसके बाद तमाम सबूत मिटाने की कोशिश की किंतु पुलिस की जांच के बाद मामले का खुलासा हो सका.
इसे भी पढ़ेंःयूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा
पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है. मृतक के दो पुत्र और दो पुत्री हैं. इसमें बड़ी लड़की सुमन की शादी हो चुकी है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र ने ही गृह कलह के चलते पिता की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप