उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: खौलते गन्ने के रस से भरी कड़ाही में गिरा किसान, मौत - खौलते गन्ने के रस गिरा किसान

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक किसान खौलते गन्ने के रस से भरी कड़ाही में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए चिकित्सकों ने किसान को ग्वालियर रेफर कर दिया है, जहां ले जाते समय रास्ते में किसान ने दम तोड़ दिया.

ETV Bharat
गर्म गन्ने के रस की कड़ाही में गिरा युवक.

By

Published : Jan 9, 2020, 7:50 PM IST

हमीरपुर:जनपद की राठ कोतवाली क्षेत्र के गुगरवारा गांव का किसान खौलते गन्ने के रस से भरी कड़ाही में गिर गया. गंभीर हालत में किसान को अस्पताल ले जाते वक्त उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.

गर्म गन्ने के रस की कड़ाही में गिरा युवक.


गर्म गन्ने के रस की कड़ाही में गिरा युवक

  • मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के गुगरवारा गांव के निवासी जगदीश का है.
  • गुरुवार को गुड़ बनाने के लिए कड़ाहियों में गन्ने का रस गर्म हो रहा था.
  • ठोकर लगने से जगदीश कड़ाही में खौल रहे गन्ने के रस में जा गिरा.
  • लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद जगदीश को कड़ाही से बाहर निकाला.
  • सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.
  • जगदीश की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया.
  • ग्वालियर ले जाते समय जगदीश की रास्ते में ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-दिल्ली के JNU में हुई हिंसा को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में धरना प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details