हमीरपुर: यूपी के बुंदेलखंड इलाके में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु क्रूरता कानून के चलते जंगली जानवरों का शिकार लगभग बन्द हो गया है. हमीरपुर जिले में इसका असर साफ दिखाई दे रहा है. जंगल में अठखेलियां करने वाले हिरणों के झुंड के बीच काले हिरण भी खेतों में चौकड़ी भरते नजर आने लगे हैं. सड़कों के किनारे विचरण करते हिरणों के झुंड देख कर हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा है. मौदहा तहसील के कम्हरिया और सदर तहसील के पत्यौरा इलाके में हिरण विचरण करते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं.
प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जंगली जीवों के संरक्षण के लिए वन विभाग की तरफ से मुहिम चलाई गई, जिसके तहत गांव-गांव जाकर लोगों को पेड़ पौधों के साथ-साथ वन्य जीव बचाने के लिए जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि वन विभाग की मुहिम रंग लाई और जो लोग वन्य जीवों का शिकार करते थे उन्होंने इन्हीं जीवों का संरक्षण करना शुरू कर दिया. यही कारण है कि जिले में हिरणों की तादाद बढ़ने के साथ ही काले हिरण भी बहुतायत में आसानी से देखे जा सकते हैं.