हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के धनोरी गांव के पास स्थित ढाबा में विद्युत लाइन जोड़ने के दौरान 22 वर्षीय एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही मृत युवक के परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है.
चंडौत गांव निवासी कपिल पुत्र राजू लोधी धनोरी गांव के पास बुंदेलखंड नामक एक ढाबा में खाना बनाने का काम करता था. शनिवार के दिन पास में ही शराब की दुकान के पास स्थित दूसरे ढाबा में लाइट खराब हो जाने के चलते कपिल ढाबा की लाइट ठीक रहा था. इसी दौरान करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से राठ के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ेंःबिजली विभाग के समाधान दिवस में हल होंगी ये समस्याएं
मृतक के परिजनों ने दूसरे ढाबा संचालक पर मृतक से जबरन लापरवाही से लाइट ठीक करवाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि मृतक अविवाहित था तथा ढाबे में मजदूरी कर अपने परिवार के भरण -पोषण में सहयोग करता था.
राठ कोतवाली के इंस्पेक्टर विनोद कुमार राय ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.