उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ढाबे की लाइट की चपेट में आये युवक की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप - death of young man

हमीरपुर के ढाबा में विद्युत लाइन जोड़ने के दौरान 22 वर्षीय एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. इसी दौरान करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया.

Etv Bharat
परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

By

Published : Sep 10, 2022, 7:40 PM IST

हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के धनोरी गांव के पास स्थित ढाबा में विद्युत लाइन जोड़ने के दौरान 22 वर्षीय एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही मृत युवक के परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है.
चंडौत गांव निवासी कपिल पुत्र राजू लोधी धनोरी गांव के पास बुंदेलखंड नामक एक ढाबा में खाना बनाने का काम करता था. शनिवार के दिन पास में ही शराब की दुकान के पास स्थित दूसरे ढाबा में लाइट खराब हो जाने के चलते कपिल ढाबा की लाइट ठीक रहा था. इसी दौरान करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से राठ के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ेंःबिजली विभाग के समाधान दिवस में हल होंगी ये समस्याएं
मृतक के परिजनों ने दूसरे ढाबा संचालक पर मृतक से जबरन लापरवाही से लाइट ठीक करवाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि मृतक अविवाहित था तथा ढाबे में मजदूरी कर अपने परिवार के भरण -पोषण में सहयोग करता था.
राठ कोतवाली के इंस्पेक्टर विनोद कुमार राय ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

मुस्कुरा तहसील क्षेत्र के एक गांव में एक पैंतिस वर्षीय युवक की कूलर के संपर्क में आने के बाद उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है.
विवांर थाना के न्यूरिया गांव निवासी दीपक ने बताया कि उसका छोटा भाई संदीप (35) देर रात लगभग आठ बजे बेड के समीप चल रहे कूलर में उसका पैर लग गया. कूलर में करंट था, जिससे संदीप उसकी चपेट में आ गया. बगल में सो रही पत्नी साधना की नींद खुली तो देखा तो संदीप का शव जमीन में पड़ा था. परिजनों ने फौरन उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ेंःबुलंदशहर: सेल्फी लेने के बाद दो छात्राओं ने गंगनहर में लगाई छलांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details