हमीरपुर :जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तीन युवकों ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया. किशोरी खेत में पशुओं के लिए चारा काटने गई थी. इस दौरान युवकों ने उसे दबोच लिया. घटना मंगलवार सुबह की है. किशोरी के घर न पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. इस दौरान किशोरी का भाई अपनी बहन को तलाशते-तलाशते खेत में पहुंच गया. इस पर आरोपी धमकी देते हुए मौके से भाग निकले. किशोरी ने घर पहुंच परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे. परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
खेत में चारा काटने गई थी किशोरी :राठ कोतवाली के इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के अनुसार इलाके के एक गांव निवासी परिजनों ने आरोप लगाया है कि मंगलवार की सुबह उनकी 17 साल की पुत्री जानवरों के लिए चारा काटने के लिए गई थी. इस दौरान उसके पीछे-पीछे पड़ोस के तीन युवक पहुंच गए. वे किशोरी को पास के गन्ने के खेत में खींच ले गए. किशोरी ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसका मुंह दबा दिया. इसके बाद तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया.