हमीरपुर: बेतवा खतरे के मुहाने, बज रहे वीर रस के तराने
यूपी के हमीरपुर में बेतवा नदी इन दिनों उफान पर है. बाढ़ की चपेट में आकर सैकड़ों की संख्या में घर तबाह हो गए हैं. पुराना बेतवा घाट के पास एक टापू पर बने मैकेश्वर बाबा मंदिर में लोग बुंदेली वीरगाथा 'आल्हा' की मस्ती में डूबे हैं और भगवान से नदी का पानी कम होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
हमीरपुर: जनपद में बेतवा नदी इन दिनों उफान पर है और खतरे के निशान को पार कर गई हैं. बाढ़ की चपेट में आकर सैकड़ों की संख्या में घर तबाह हो गए हैं, वहीं हजारों बीघा फसल भी जलमग्न हो गई है. लोगों में दहशत है, लेकिन ऐसे में पुराना बेतवा घाट के पास एक टापू पर बने मैकेश्वर बाबा मंदिर में कुछ अजब गजब नजारा देखने को मिला. यहां पर लोग बुंदेली वीरगाथा 'आल्हा' की मस्ती में डूबे हैं और भगवान से नदी का पानी कम होने की प्रार्थना कर रहे हैं. यह टापू बेतवा के पानी से चारों तरफ से घिरा हुआ है.