उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: बाबूराम निषाद ने कोर्ट में दाखिल किया तलाक का वाद, कहा- बहुत खर्चीली है मेरी बीवी - बाबूराम निषाद

पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम के चेयरमैन बाबूराम निषाद ने अपनी पत्नी के खिलाफ कुटुंब न्यायालय में तलाक के लिए वाद दाखिल किया है. कोर्ट ने बाबूराम निषाद की पत्नी को 30 अक्टूबर तक अपना पक्ष रखने के लिए समन जारी किया है.

बाबूराम निषाद.

By

Published : Sep 26, 2019, 8:50 PM IST

हमीरपुर: योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम के चेयरमैन बाबूराम निषाद का पत्नी नीतू निषाद के साथ विवाद सुर्खियों में आने के बाद उन्होंने कुटुंब न्यायालय में तलाक के लिए वाद दाखिल किया है. न्यायालय में दाखिल अर्जी में बाबूराम निषाद ने अपनी पत्नी पर फर्जी शिकायत करने और अत्यधिक खर्चीली होने का आरोप लगाया है. कुटुंब न्यायालय ने नीतू निषाद को 30 अक्टूबर तक अपना पक्ष रखने के लिए समन जारी किया है.

बाबूराम निषाद ने कोर्ट में दाखिल किया तलाक का वाद.

बाबूराम निषाद के अधिवक्ता का बयान
बाबूराम निषाद के अधिवक्ता विजय द्विवेदी ने बताया कि बाबूराम निषाद एक साफ और स्वच्छ छवि के नेता हैं. बाबूराम निषाद को बदनाम करने के लिए विरोधियों द्वारा साजिश रची जा रही है. बाबूराम निषाद की पत्नी ने उन्हें बदनाम करने के लिए बिना पर्याप्त साक्ष्यों के फर्जी शिकायतें की हैं और साथ ही अपनी जान का खतरा भी बताया है. इसीलिए बाबूराम निषाद ने कुटुंब न्यायालय में तलाक के लिए वाद दाखिल किया है. नीतू निषाद को 30 अक्टूबर को न्यायालय में पेश होने के लिए समन जारी किया गया है.

तलाक दाखिल की कॉपी.

बताते चलें कि जिला मुख्यालय के विवेक नगर में रहने वाले बाबू राम निषाद की पत्नी नीतू निषाद ने 23 सितंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर अपने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि उनके पति अपने पद का दुरुपयोग कर उनके द्वारा की गई शिकायतों का फर्जी निस्तारण करा देते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को आईजीआरएस के माध्यम से की गई शिकायत और घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की वीडियो क्लिप भी फेसबुक के माध्यम से वायरल की थी, जिसके बाद से यह मामला सुर्खियों में आ गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details