हमीरपुर:जिले की राठ विधानसभा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे. जनसभा स्थल ब्रह्मानंद डिग्री कॉलेज हेलीकॉप्टर के उतरने के बाद सबसे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी ब्रह्मानंद की समाधि पर पहुंचे और वहां पर पुष्पांजलि अर्पित की. उसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर तीखे प्रहार किए.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने आम जनमानस को ठगने का काम किया है. अबकी बार बुंदेलखंड में इनके लिए दरवाजा बंद हो जाएगा. जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता में आने के बाद स्वामी ब्रह्मानंद के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी. सपा सरकार गरीबों को 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ-साथ सिंचाई के लिए किसानों को फ्री बिजली उपलब्ध कराएगी. साथ ही माताओं को 1500 प्रति माह पेंशन भी दिलाए जाने का काम सपा सरकार में किया जाएगा. समाजवादी पार्टी भाजपा के नेताओं की तरह झूठे वादे नहीं करती.