उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: एडीजी जोन प्रयागराज ने बीट पुलिस अधिकारियों को किया रवाना - बीट पुलिस

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में अपर पुलिस महानिदेशक ने बीट पुलिस अधिकारियों की परेड का निरीक्षण किया. उसके बाद उनको बांटे गए क्षेत्र के लिए रवाना किया. बीट पुलिस अधिकारियों को अत्याधुनिक साज-सामान से लैस मोटरसाइकिल सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.

etv bharat
'बीट पुलिस अधिकारियों' को किया गया रवाना.

By

Published : Feb 6, 2020, 9:03 PM IST

हमीरपुर:जिले में गुरुवार को प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने बीट पुलिस अधिकारियों की परेड का निरीक्षण किया. उसके बाद उनको अपने-अपने क्षेत्र में रवाना किया. इन बीट अधिकारियों में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. यह सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर अराजकतत्वों पर नजर बनाए रखने के साथ जनता से संवाद बनाने का काम करेंगे.

'बीट पुलिस अधिकारियों' को किया गया रवाना.

बीट पुलिस अधिकारियों की व्यवस्था
एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने बताया कि बीट पुलिसिंग व्यवस्था कई नगरों में कामयाब रही है, जिसके बाद इस व्यवस्था को हमीरपुर की सदर कोतवाली में भी लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि बीट पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र के अराजकतत्वों पर नजर रखने के साथ-साथ पुलिस के मददगारों संपर्क में रहता है, जिससे कानून व्यवस्था कायम रखने में सफलता मिलती है.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में मांगों को लेकर धरने पर बैठे डिप्लोमा इंजीनियर्स

महिला पुलिस कर्मी भी शामिल
बीट पुलिस अधिकारियों में महिला पुलिस कर्मियों को भी शामिल किया गया है. ताकि वह अपने बीट क्षेत्र में पड़ने वाले सभी स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं के संपर्क में रहें. छात्राओंं को किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो वह बेबाकी से बीट पुलिस अधिकारी से साझा कर सकें. सदर कोतवाली क्षेत्र को 20 बीट में बांटा गया है. सभी बीट पुलिस अधिकारियों को अत्याधुनिक साजों सामान से लैस मोटरसाइकिल के अलावा पिस्टल और ओपन हेड कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details