हमीरपुर: जिले में 23 सितंबर को सदर विधानसभा सीट पर संपन्न होने वाले उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यमुना और बेतवा नदी में आई भयंकर बाढ़ से प्रभावित हुए इलाकों में मतदान प्रभावित न हो, इसके लिए आठ पोलिंग बूथों को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा जिन पोलिंग बूथों के पहुंच मार्ग पर अब भी जलभराव है, वहां पर जिला प्रशासन द्वारा मतदान संपन्न कराने के लिए प्रत्येक बूथ पर दो-दो नावें तैनात की जाएंगी.
8 पोलिंग बूथों को किया गया शिफ्ट
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि बाढ़ के कारण जिले के 8 बूथों को निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के बाद शिफ्ट किया गया है. यह सभी बूथ केसरिया का डेरा, डिग्गी, रमेड़ी, डांडा, करौलीतीर, चंदुलीतीर और पाराहोजी में ऐसे स्थानों पर थे, जहां बाढ़ के कारण भारी नुकसान पहुंचा है.
पढ़ें-हमीरपुर: बाढ़ पीड़ितों को बांटे गए सड़े आलू, जिलाधिकारी मांग रहे साक्ष्य