हमीरपुर: जरिया थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में बुधवार की रात पेट्रोलिंग कर रही यूपीडा सहायता की इनोवा कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में गश्ती दल के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी घायलों को राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया. तीन जवानों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया. फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे यूपीडा सहायता इनोवा कार में गश्ती दल के 4 सुरक्षाकर्मी पेट्रोलिंग के बाद राठ जा रहे थे. इस दौरान जरिया थाना क्षेत्र के इटैलिया बाजा गांव के पास निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में अचानक गाड़ी के सामने कोई जंगली जानवर आ गया. उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी. इस हादसे में सुरक्षाकर्मी हीरा सिंह(52) पुत्र जयसिंह निवासी पठानपुरा, हरी(52) पुत्र जगमोहन निवासी पठानपुरा, अमित परिहार(42) पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी मल्हेटा थाना मझगवां, रामदास(40) पुत्र विश्वनाथ निवासी पठानपुरा बुरी तरह घायल हो गए.