हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के लींगा गांव में शादी समारोह में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव होने से सिलेंडर में आग लग गई. आग से हलवाई सहित बर्तन साफ करने वाले मजदूर और ग्रामीण सहित 22 लोग आग से झुलस गए. आनन-फानन में आग से झुलसे ग्रामीणों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से 8 लोगों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया है. घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
कस्बे के दीवानपुरा मोहल्ला निवासी महिपत ने बताया कि लींगा गांव निवासी अर्जुन अहिरवार के पुत्र हेमराज अहिरवार की शुक्रवार को बारात जानी है. बुधवार को अर्जुन अहिरवार के घर मायना का कार्यक्रम था. मायने के दिन अर्जुन अहिरवार ने प्रीतिभोज कार्यक्रम रखा था, जिसमें वह खाना बनाने के लिए गए थे. उन्होंने बताया कि शाम करीब 7 बजे खाना बनाने के दौरान हलवाई ने गैस भट्टी जलाई. हलवाई द्वारा जब भट्टी जलाई गई तो गैस रिसाव होने पर अचानक सिलेंडर में आग लग गई.आग पकड़ने पर सिलेंडर आग का गोला बन गया.