उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग, बच्चों समेत 22 लोग झुलसे - 22 people burnt in Hamirpur

यूपी के हमीरपुर में एक कार्यक्रम में खाना बनाते समय गैस सिलिंडर लीकेज होने से आग लग गई. आग की चपेट में आने से 22 लोग झुलस गए, जिनमें से 8 की हालत गंभीर है.

gas cylinder leakage in Hamirpur
gas cylinder leakage in Hamirpur

By

Published : Dec 14, 2022, 10:16 PM IST

हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के लींगा गांव में शादी समारोह में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव होने से सिलेंडर में आग लग गई. आग से हलवाई सहित बर्तन साफ करने वाले मजदूर और ग्रामीण सहित 22 लोग आग से झुलस गए. आनन-फानन में आग से झुलसे ग्रामीणों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से 8 लोगों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया है. घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

कस्बे के दीवानपुरा मोहल्ला निवासी महिपत ने बताया कि लींगा गांव निवासी अर्जुन अहिरवार के पुत्र हेमराज अहिरवार की शुक्रवार को बारात जानी है. बुधवार को अर्जुन अहिरवार के घर मायना का कार्यक्रम था. मायने के दिन अर्जुन अहिरवार ने प्रीतिभोज कार्यक्रम रखा था, जिसमें वह खाना बनाने के लिए गए थे. उन्होंने बताया कि शाम करीब 7 बजे खाना बनाने के दौरान हलवाई ने गैस भट्टी जलाई. हलवाई द्वारा जब भट्टी जलाई गई तो गैस रिसाव होने पर अचानक सिलेंडर में आग लग गई.आग पकड़ने पर सिलेंडर आग का गोला बन गया.

इस दौरान खाना बना रहे दीवानपुरा मोहल्ला निवासी महिपत (55), पार्वती (40), लड़कुवर (45), कस्तूरी (60), सुनील (23), सुनील की पत्नी शशि (22), उसके 2 वर्षीय पुत्री शिवानी, उरई रोड निवासी अमित कुशवाहा (22), बर्तन साफ करने वाले बुधौलियाना मोहल्ला निवासी ज्ञान (40), सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी कृपाल (60), लुधियातपुरा मोहल्ला विनोद (22) गंभीर रूप से आग से झुलस गए. वहीं खाना खाने आए लींगा गांव निवासी रचित (5), आयुष (9) , आनंद (9), आशीष (10), धर्मपाल (25), अरविंद (35), पुनीत (19), कृष (8), राशि (7) झुलस गए. सरकारी अस्पताल के डॉक्टर सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे महिपत, कस्तूरी, पार्वती, तारारानी, शशि, लाड़कुवर, आनंद सहित आठ लोगों को मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-कबाड़ गोदाम में भीषण आग से मची अफरा-तफरी, लोग भाग खड़े हुए

ABOUT THE AUTHOR

...view details