गोरखपुर: जिला अस्पताल में एक्सरे कराने आए मरीज ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद अस्पताल कर्मचारियों ने मरीज को पकड़कर कोतवाली पुलिस को सौंपा दिया. वही कर्मचारियों का कहना है मरीज जब से यहां पहुंचा तब से किसी ने किसी से बहस कर रहा था. एक्सरे कराने आये और मरीजों को भी परेशान कर रहा था.
गोरखपुर: इलाज कराने आये युवक ने जिला अस्पताल में किया हंगामा
जिला अस्पताल में आज उस समय हंगामा मच गया जब एक्सरे के लिए आए मरीज ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान अस्पताल कर्मचारियों ने मरीज को पकड़कर कोतवाली पुलिस को सौंपा दिया है.
गोरखपुर जिला अस्पताल.
क्या है पूरा मामला-
- हंगामा करने वाला युवक आशीष सिंह सूरजकुंड इलाके का रहने वाला है.
- आशीष सिंह पैर में फ्रैक्चर का इलाज कराने जिला अस्पताल आया था.
- वह अपनी मां और बहन के साथ लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था.
- भीड़ ज्यादा होने की वजह से धक्का लगने से आशीष के हाथ से लगकर अस्पताल का शीशा टूट गया.
- अस्पताल के कर्मचारियों और आशीष के बीच विवाद हो गया था.
सीओ कोतवाली वीपी सिंह का कहना है कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आशीष को अपने साथ लेकर उसे थाने ले आई है. घटना किसी तरह की आपराधिक नहीं दिख रही है. ऐसे में जांच के बाद मरीज को छोड़ दिया जाएगा.