उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस ने बढ़ रहे डीजल-पट्रोल के दामों के खिलाफ किया प्रदर्शन

गोरखपुर जनपद में शुक्रवार को यूथ कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी व केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

'यूथ कांग्रेस' ने महंगाई का किया विरोध
'यूथ कांग्रेस' ने महंगाई का किया विरोध

By

Published : Jan 22, 2021, 5:01 PM IST

गोरखपुर: जिले में शुक्रवार को 'यूथ कांग्रेस' द्वारा महंगाई के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान 'यूथ कांग्रेस' ने यूपी व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 'यूथ कांग्रेस' द्वारा ठेले पर स्कूटी लादकर बेतियाहाता चौराहे से शास्त्री चौराहे तक प्रदर्शन किया गया. 'यूथ कांग्रेस' के कार्यकर्ताओं ने बढ़ते हुए डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर केंद्र व यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता स्लोगन लिखी तख्तियां लहराते नजर आए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब से केंद्र और यूपी में बीजेपी की सरकार बनी है, तभी से डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है.

'यूथ कांग्रेस' का पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन

सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंन्द्र व यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. 'यूथ कांग्रेस' के जिलाध्यक्ष अभिजीत पाठक ने कहा कि यूपी की सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है. जब कांग्रेस की सरकार थी तो 60 रुपये पेट्रोल के दाम थे. वहीं अब बीजेपी की सरकार में पेट्रोल 84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. अभिजीत पाठक ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने में लगी हुई है. यह सरकार सिर्फ आम जनमानस का शोषण कर रही है. मौजूदा सरकार पूंजीपतियों के हाथों बिक गई है. आज किसान व नौजवान सभी परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details