गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में स्थापित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक किया और गोशाला में गायों और बछड़ों को गुड़-चना भी खिलाया. मुख्यमंत्री रविवार की शाम गोरखपुर पहुंचे थे. हर साल सीएम योगी गोरखपुर में आयोजित होने वाली होलिका दहन उत्सव और भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल होते हैं. लेकिन अभी तक उनके इन दोनों कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर संशय बना हुआ है.
गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक करते सीएम योगी. सीएम योगी के इन कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर मंदिर प्रबंधन की तरफ से भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है. हालांकि, पुलिस प्रशासन ने दोनों कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.
गायों को चना गुड़ खिलाते सीएम योगी. तीन दिवसीय गोरखपुर के दौरे पर सीएम. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से सीएम ने ट्वीट कर लोगों से सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रखने की बात कही थी. इस दौरान उन्होंने जनता दरबार भी नहीं लगाया.
सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में इस दौरान अपने निजी कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं और संगठन के पदाधिकारियों को मिलने जुलने का समय दिया है, लेकिन होली को लेकर उनका कार्यक्रम अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मीडिया भी उनके कार्यक्रमों से दूर है. मंदिर के मीडिया सेल ने ही सीएम के कार्यक्रमों को जारी किया है.
इसे भी पढ़ें:-भारत में कोरोना संकट : केरल में एक और मामला, संक्रमितों की संख्या हुई 40