उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निधि समर्पण के लिए निकाली शोभायात्रा, इस रूप में दिखी मातृशक्ति - राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण

राष्‍ट्रीय बालिका दिवस पर मातृशक्ति ने राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत शोभायात्रा निकाली. राम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर जाकर निधि एकत्र करने का संकल्‍प लिया. शहर के विभिन्‍न मार्गों से होकर निकली झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया.

निकाली गई शोभायात्रा.
निकाली गई शोभायात्रा.

By

Published : Jan 24, 2021, 7:36 PM IST

गोरखपुरः जिले में राष्‍ट्रीय बालिका दिवस पर मातृशक्ति की एकजुटता में निधि समर्पण अभियान के तहत शोभायात्रा निकाली गई. शक्ति स्‍वरूपा मां दुर्गा और रानी लक्ष्‍मीबाई की वेशभूषा के साथ ही भगवा वस्‍त्रों में मातृशक्ति नजर आईं. उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर जाकर निधि एकत्र करने का संकल्‍प भी लिया. इस दौरान शहर के विभिन्‍न मार्गों से होकर गई झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया.

निकाली गई शोभायात्रा.

जय श्रीराम के जयकारे लगाए

महानगर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज से राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति के तत्‍वावधान में शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान सैकड़ों महिलाएं और युवतियां शोभायात्रा में शामिल हुईं. शोभायात्रा में लोगों ने श्रीराम के जयकारे लगाए. लोगों ने राम मंदिर को राष्‍ट्र का मंदिर बताकर लोगों से इस यज्ञ में सम्मिलित होने को अनुग्रह किया.

मातृशक्ति दुर्गा रूप मेंनजर आई

शोभायात्रा शहर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रांगण से शुरू हुई. यह शोभायात्रा अंबेडकर चौराहा, शास्‍त्री चौक, टाउनहाल, गोलघर और गणेश चौक होते हुए महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पर आकर सम्‍पन्‍न हुई. इस शोभायात्रा में श्रीराम दरबार, श्रीराम वनगमन, भगिनी निवेदिता, रानी लक्ष्‍मीबाई, भारत माता, सबरी माता आदि की झांकियां निकाली गई. मातृशक्ति ने दुर्गा रूप में अस्‍त्र-शस्‍त्र लेकर शोभायात्रा में सहभागिता की.

निकाली गई शोभायात्रा.

विचार परिवार ने निकाली शोभायात्रा
अभियान प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण शुरू हो गया है. राम मंदिर निर्माण में हर घर से सहयोग के लिए राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ और उसके अनुसांगिक संगठनों ने बीड़ा उठाया है. गोरखपुर में विचार परिवार की बहनों ने शोभायात्रा निकाली है. महानगर की बहने संदेश देना चाहती हैं कि राम हम सभी के ईष्‍ट देव है. राम के बगैर भारत का नाम अधूरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details