गोरखपुर:पहली ही बरसात ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है. जिले में प्राधिकरण क्षेत्र से होकर गुजरने वाले देवरिया बाइपास और बुद्ध विहार के दोनों नाले पानी से लबालब भरे हुए हैं. जिससे इन कॉलोनियों में घुटने तक पानी भर गया है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं जीडीए के अधिकारी अब नालों की सफाई कराने की बात कह रहे हैं.
जीडीए की कालोनियों में भरा पानी
गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने अपने कार्यालय क्षेत्र में 6 से ज्यादा कॉलोनियों को विकसित किया है. इन कॉलोनियों में बुध विहार पार्ट ए, बी, सी, वैशाली, वसुंधरा, तारामंडल, लेकव्यू आदि आती हैं. इन कॉलोनियों से निकलने वाले पानी के लिए दो बड़े नाले बनाए गए थे. अब यही नाले बरसात में लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं. गोरखपुर का यह इलाका शहर का सबसे वीआईपी और पॉश इलाका माना जाता है. कालोनी और घरों में पानी भर जाने से यहां रहने वाले लोगों को परेशानियां हो रही हैं. पानी से होकर गुजरने पर इंफेक्शन और कीड़े-मकोड़ों का भी खतरा है. यहां ट्रांसफार्मर हो या पानी का ट्यूबवेल सब पानी में डूबे हुए हैं.