उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में डेढ़ साल से नहीं मिल रहा है गैस सिलेंडर, कनेक्शन के पैसे भी नहीं मिले वापस

गोरखपुर में ग्रामीणों ने घरेलु गैस के लिए तहसील परिसर में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि उनसे गैस कनेक्शन के लिए रुपए लिए गए है, लेकिन न तो उन्हें कनेक्शन मिला और न ही रुपये वापस मिले.

By

Published : Mar 29, 2019, 10:36 PM IST

गोरखपुर में डेढ़ साल से नहीं मिल रहा है गैस सिलेंडर.

गोरखपुर :ग्रामीणों ने घरेलु गैस की समस्या को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम को संम्बोधित ज्ञापन भी सौंपा. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें उज्ज्वला योजना के नाम पर पैसे लेने के बाद भी उन्हें गैस कनेक्शन नहीं मिल पाया है.

सहजनवां थाना क्षेत्र के गहांसाड़ गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि करीब डेढ़ साल पहले सहजनवां मंडी में कैम्प लगाकर उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन देने के लिए फॉर्म भराया गया था. फॉर्म भरते समय 500 रुपये भी लिए गए थे, लेकिन अभी तक गैस कनेक्शन नहीं दिया गया है.

इतना ही नहीं ग्रामीणों का फॉर्म दूसरे तहसील मजनू चौराहा काजीपुर डोहरिया बाजार में भेज दिया गया. वहीं जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो उनको गैस कनेक्शन देने के लिए एजेंसी ने दो हजार रुपये की मांग की. जिसे सुनकर ग्रामीण अवाक रह गए और गैस एजेंसी मालिक से पूछा कि यह किस तरह का शुल्क हैं तो एजेंसी मालिक ने उनसे झूठ बोला कि यह रुपए आपके खाते में जाएंगे.

गोरखपुर में डेढ़ साल से नहीं मिल रहा है गैस सिलेंडर.


वहीं एजेंसी मालिक की बातों में आकर ग्रामीणों ने उसे दो हजार रुपए दे दिए. जिसके बाद न तो अब तक गैस कनेक्शन दिया गया है और ना ही रुपए वापस दिए गए हैं. सहजनवां उपजिलाधिकारी सरनित कौर ब्रोका का कहना था कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कराकर गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details