उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: यूपीटीईटी परीक्षा शुरू, दोनों पालियों में शामिल होंगे 46,916 अभ्यर्थी - गोरखपुर की खबर

यूपी के गोरखपुर में यूपीटीईटी परीक्षा शुरू हो चुकी है. यहां दो पालियों में परिक्षा संपन्न कराई जा रही है. परीक्षा कराने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

etv bharat
यूपीटीईटी परीक्षा शुरू

By

Published : Jan 8, 2020, 1:31 PM IST

गोरखपुर:उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू हो चुकी है. परीक्षा देने के लिए जनपद में अभ्यर्थी सेंटरों तक पहुंचकर परीक्षा दे रहे हैं. बुधवार को परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी. परीक्षा को सुचितापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जनपद में दोनों पालियों में कुल 46,916 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

यूपीटीईटी परीक्षा शुरू.

जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद

  • जनपद में यूपीटीईटी परीक्षा पहली पाली में सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक होगी.
  • इसमें प्राइमरी सेक्शन के लिए 52 सेंटरों पर 29502 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पंजीकृत हैं.
  • दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से 5:00 बजे तक 30 सेंटरों पर परीक्षा होगी.
  • जिसमें 17414 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पंजीकृत किए गए हैं.

यूपीटीईटी परीक्षा में दोनों पारियों में कुल 46,916 अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं और परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराया जाएगा.
-ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details