गोरखपुर: जिले में राजघाट पुल पर बाइक सवार दो युवक डिवाइडर से टकराकर सड़क पर गिर गए और पीछे से आ रही ट्रक उनके ऊपर चढ़ गई, जिससे मौके पर दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के घर हादसे की सूचना दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गोरखपुर: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत - road accident
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बाइक सवार दो युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दोनों युवक इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे.
दुर्घटना स्थल पर जमा भीड़.
क्या है पूरा मामला-
- राजघाट पुल पर बाइक सवार दो युवक डिवाइडर से टकराकर सड़क पर गिर गए.
- पीछे से आ रही ट्रक उनके ऊपर चढ़ गई, जिससे मौके पर दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.
- मृतकों में एक युवक अमजद खान पुत्र समसुद्दीन निवासी मोहमदपुरा का रहने वाला था.
- दूसरा मृत युवक भोले पुत्र राधे किशन निवासी राजा विशुनपुरवा थाना गोला का रहने वाला था.
हादसे की सूचना मिलने पर राजघाट थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी टीपी नगर अंजनी यादव, सिपाही योगेश्वर पांडेय और बृजेश सिंह मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के घरवालों को दी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.