गोरखपुरःजनपद के गोरखनाथ इलाके के हुसैनाबाद में बच्चे के गेट खुला छोड़ने के विवाद में किराएदारों में मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें चाचा-भतीजे की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
मामूली विवाद में चाकू गोदकर दो लोगों की हत्या, दो की हालत गंभीर - gorakhpur crime news
यूपी के गोरखपुर में होली से एक दिन पहले मामूली विवाद में दो लोगों की चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, दोनों पक्षों के विवाद में कई अन्य लोग घाल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें-दोस्तों ने ही श्मशान घाट के पास की थी युवक की हत्या, जानिए क्या थी वजह?
जमुनहिया बाग में अन्नी के मकान में जावेद अपनी पत्नी नगमा, दो बच्चों आयद, शना के साथ किराए पर रहते हैं. नगमा की बेटी गुरुवार को गेट खोलकर आइस्क्रीम लेने के लिए गई थी. इस दौरान गेट नहीं बंद की थी. नीचे किराए पर रहने वाली राजदा खातून इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए बोलने लगी. इस बीच किसी ने नगमा पर किसी ने हाथ भी उठा दिया.
इसकी जानकारी होने पर थोड़ी दूरी पर ही स्थित जावेद के ससुराल से नसीम, शमीम व साले सरफराज भी आ गए. सूचना पर नसीम व सरफराज पहुंचे तो बीच बचाव के दौरान ताहिर, आरिफ व शबनम ने चाकू से इनके ऊपर हमला कर दिया. जिसमें सरफराज (18) के पेट में और नसीम (35) के जंघे में व शमीम के सीने में चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. सरफराज की मौके पर मौत हो गई थी और जबकि नसीम की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. अन्य घायलों का उपचार चल रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.