उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोटा से गोरखपुर पहुंचीं दो बसें, क्वॉरंटाइन में रखे जाएंगे छात्र

यूपी में रविवार शाम कोटा में कोचिंग करने वाले छात्रों को लेकर 2 बसें गोरखपुर पहुंचीं. छात्रों को सहजनवा और गीडा के स्कूल-कॉलेज में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.

कोटा से छात्रों  को लेकर 2 बसें  गोरखपुर पहुंची
कोटा से छात्रों को लेकर 2 बसें गोरखपुर पहुंची

By

Published : Apr 20, 2020, 9:24 AM IST

Updated : May 29, 2020, 4:23 PM IST

गोरखपुर:राजस्थान के कोटा में कोचिंग करने वाले स्टूडेंट्स को लेकर 2 बसें शाम 7:30 बजे के आसपास गोरखपुर पहुंची. इन बसों में लगभग 60 स्टूडेंट्स सवार थे. गोरखपुर सहित आसपास के जिलों के सभी स्टूडेंट्स का थर्मल चेकअप किया गया. छात्रों को सहजनवा और गीडा के स्कूल-कॉलेजों में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा.

जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश
इस दौरान मंडलायुक्त जयंत नारलीकर, जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन, एडीएम वित्त राजेश सिंह और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुज मलिक, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने मुरारी इंटर कॉलेज समेत अन्य स्थलों का भ्रमण कर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

गोरखपुर के 2 स्टूडेंट्स को रखा गया क्वॉरेंटाइन
कोटा से आगरा होते हुए गोरखपुर लेकर आ रही छात्रों की पहली बस रविवार को शाम 7:30 बजे गोरखपुर पहुंची. गोरखपुर के 2 स्टूडेंट्स को क्वॉरेंटाइन सेंटर में आईसोलेशन में रखा गया है. यहां आने वाले सभी स्टूडेंट्स 14 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में रहेंगे, उसके बाद उन्हें घर भेजा जाएगा. घर पर भी 14 दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे. वहीं आसपास के जिलों के स्टूडेंट्स को उन जिलों के एसडीएम के साथ भेज दिया गया है.

334 छात्र आ रहे गोरखपुर
गोरखपुर की कुल 11 बसों में 334 छात्र गोरखपुर आ रहे हैं. इनका जिला प्रशासन सहजनवां में स्वास्थ्य परीक्षण कराएगा. इसके बाद इन छात्रों को मुरारी इंटर कालेज, लिटिल फ्लावर स्कूल, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा और पूर्वांचल डेंटल कॉलेज गीडा में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

Last Updated : May 29, 2020, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details