उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: बस और कार की भिड़ंत में तीन की मौत, दो घायल - गोरखपुर सड़क दुर्घटना समाचार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक बस और कार में भिड़ंत हो गई. कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं अन्य दो गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

etv bharat
कान्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 28, 2019, 10:41 PM IST

गोरखपुर: जिले के पिपराइच अन्तर्गत कोनी फोरलेन तिराहे के पास एक बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है.

कार और बस की हुई टक्कर.

तीन लोगों की हुई मौत
पिपराइच थाना क्षेत्र के कोनी फोरलेन तिराहे पर एक कार लखनऊ से बिहार की तरफ जा रही थी और घने कोहरे के कारण गलत लेन में घुस गई. कार की विपरीत दिशा से आ रही बस से आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. कार सवार दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि एक अन्‍य घायल की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई. दुर्घटना में दो लोग गम्‍भीर रूप से घायल हैं, जिन्‍हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

दुर्घटना में दो लोग गंभीर
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना में बिहार के दरभंगा जिले के थाना काम टाऊन क्षेत्र के पनियरा निवासी संजीत कुमार और शत्रुघ्न ठाकुर गम्भीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:- झारखंड चुनाव में चल रहा गोरखपुर सांसद रवि किशन का जादू, जलवा देखने उमड़े लोग

घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है तो वहीं दो लोग गंम्भीर रूप से घायल हैं. फिलहाल घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है.
-कुलदीप मलिक, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details