उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सूरज उगल रहा आग, तापमान 42 डिग्री के पार

जिले में अप्रैल माह से ही सूरज लगातार आग उगल रहा है. गर्मी स्कूली बच्चों को झुलसा रही है. छुट्टी के बाद पैदल, साइकिल और बाइक से आने वाले बच्चे लू के थपेड़ों से परेशान हैं. 42 डिग्री सेल्सियस तापमान में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. गर्म हवाओं के चलते 46 डिग्री की तपन "हीट इंडेक्स" मासूमों को बेहाल कर दिया है.

By

Published : May 2, 2019, 11:23 PM IST

सूरज उगल रहा आग, तापमान 42 डिग्री के पार

गोरखपुर : पिछले 5 दिनों से अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है. बढ़ी हुई आद्रता के कारण हीट इंडेक्स 46 डिग्री तक पहुंच गया है. बुधवार को अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री और गुरुवार को अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री हो गया. यह गर्मी के मौसम में सबसे गर्म दिन माना जा रहा है.

  • तेज धूप के कारण सुबह 10 बजे से ही तपती दोपहरी का एहसास होने लगता है.
    सूरज उगल रहा आग, तापमान 42 डिग्री के पार
  • दोपहर 1बजे से 2 बजे के बीच स्कूलों की छुट्टी बच्चों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है.
  • मासूमों को घर पहुंचने के लिए भीषण तपन के बीच लू के थपेड़े झेलने पड़ रहे हैं.
  • छात्र गर्मी से बचने के लिए रुमाल, टोपी, छाता की मदद ले रहे हैं.फिर भी घर पहुंचते-पहुंचते उनका बुरा हाल हो जा रहा है.
  • मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो दिनों तक पारा और चढ़ेगा दिन में पारा 42 डिग्री के पार कर जाएगा.
  • गर्म हवाओं की रफ्तार 25 से 30 किलोमीटर तक हो सकती है.
  • लू के थपेड़ों के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है.


घर से निकलना मानो लोहे के चने चबानेके समान है, बड़ी मुश्किल से पूरे शरीर को ढककर घरों से बाहर निकला जा रहा है. जरूरी काम निपटाने के बाद सीधे घर आकर ही थोड़ा सुकून मिल पाता है. लगातार लू के थपेड़ों से शरीर में जलन होने लगती है. गर्मी की वजह से सर में दर्द और तमाम परेशानियां हो रही है.
विकास कुमार, पीड़ित

11बजे गर्मी और तपिश से बेचैनी की स्थिति उत्पन्न हो रही है. पानी पीने के बाद भी शरीर को आराम नहीं मिल रहा है गर्मी लगातार बढ़ रही है. सबसे ज्यादा परेशानी छोटे-छोटे बच्चों को हो रही है, स्कूल छोड़ने के बाद स्कूल से लाते वक्त तपिश और आग की अनुभूति हो रही है.
अजय कुमार, राहगीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details