उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में लग सकता है 'लंदन जैसा झूला', सांसद ने सीएम को दिया प्रस्ताव

शनिवार को गोरखपुर सांसद रवि किशन ने सीएम योगी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ‘लंदन आई’ जैसे झूले को गोरखपुर के रामगढ़ ताल किनारे स्थापित करने का प्रस्ताव दिया.

‘गोरखनाथ आई’ लगाने का दिया प्रस्ताव.
‘गोरखनाथ आई’ लगाने का दिया प्रस्ताव.

By

Published : Dec 28, 2020, 2:42 PM IST

गोरखपुर: जिले में रामगढ़ताल किनारे ‘लंदन आई’ की तरह का झूला लगाया जा सकता है. इसी सिलसिले में सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन ने शनिवार को लखनऊ जाकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सांसद ने रामगढ़ ताल किनारे ‘गोरखनाथ आई’ लगाने का प्रस्ताव दिया है. सांसद के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

सांसद रवि किशन ने ‘गोरखनाथ आई’ लगाने का दिया प्रस्ताव.

बीजेपी सांसद रवि किशन भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर गोरखपुर को सुंदर बनाने के प्रयास में जुटे हैं. रवि किशन अपने प्रोजेक्ट में सीएम योगी की सलाह भी लेते हैं. यही वजह है कि उन्होंने गोरखपुर में 'लंदन आई' की तरह 'गोरखनाथ आई' स्थापित करने के लिए सीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा है. इस विषय पर रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर पूर्वांचल का सबसे प्रमुख शहर है. यह प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है. यहां पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए गोरखपुर में लंदन के टेम्स नदी के किनारे स्थित 'लंदन आई' की तर्ज पर 'गोरखनाथ आई' स्थापित करने की मांग की गई है.

उन्होंने कहा कि गोरखपुर की राम गढ़ताल झील के किनारे 'गोरखनाथ आई' के स्थापित होने से यह स्थान गोरखपुर ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया में आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा. इससे पर्यटन, उद्योग और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. पर्यटन उद्योग से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप में हजारों युवकों को रोजगार मिलेगा.

क्या है लंदन आई
लंदन के टेम्स नदी के साउथ बैंक पर स्थित यूरोप का सबसे ऊचां (135 मीटर ) कैंटीलिवर ऑब्जर्वेशन व्हील है. गोरखपुर में अगर इसका निर्माण होता है तो इस व्हील की ऊंचाई 151 मी. होगी. इससे रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रत्येक वर्ष भारी संख्या में लोग पूर्वांचल में पर्यटन के लिए आते हैं. देश के पहले कैंटीलिवर व्हील को देखने के लिए पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details