गोरखपुर: जिले में रामगढ़ताल किनारे ‘लंदन आई’ की तरह का झूला लगाया जा सकता है. इसी सिलसिले में सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन ने शनिवार को लखनऊ जाकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सांसद ने रामगढ़ ताल किनारे ‘गोरखनाथ आई’ लगाने का प्रस्ताव दिया है. सांसद के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
बीजेपी सांसद रवि किशन भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर गोरखपुर को सुंदर बनाने के प्रयास में जुटे हैं. रवि किशन अपने प्रोजेक्ट में सीएम योगी की सलाह भी लेते हैं. यही वजह है कि उन्होंने गोरखपुर में 'लंदन आई' की तरह 'गोरखनाथ आई' स्थापित करने के लिए सीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा है. इस विषय पर रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर पूर्वांचल का सबसे प्रमुख शहर है. यह प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है. यहां पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए गोरखपुर में लंदन के टेम्स नदी के किनारे स्थित 'लंदन आई' की तर्ज पर 'गोरखनाथ आई' स्थापित करने की मांग की गई है.