उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखनाथ नर्सिंग कॉलेज में सेवा शपथ समारोह - गोरखनाथ स्कूल ऑफ नर्सिंग

गोरखपुर में बसंत पंचमी के अवसर पर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा संचालित नरसिंह चिकित्सा के क्षेत्र में गुरु गोरखनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग और गुरु गोरखनाथ स्कूल ऑफ नर्सिंग में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

gorakhpur
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Feb 16, 2021, 10:47 PM IST

गोरखपुरः बसंत पंचमी के अवसर पर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा संचालित नरसिंह चिकित्सा के क्षेत्र में गुरु गोरखनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग और गुरु गोरखनाथ स्कूल ऑफ नर्सिंग में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह, प्राचार्य डॉ डीएस अजिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे.

गोरखनाथ स्कूल ऑफ नर्सिंग में शपथ ग्रहण समारोह
छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोहगुरु गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग और गुरु गोरखनाथ स्कूल ऑफ नर्सिंग में दीप प्रज्वलन और सेवा शपथ समारोह का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और कार्यक्रम अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यालय के निदेशक मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी ने सभी अतिथियों अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया. दीप प्रज्वलन और सेवा शपथ समारोह के तहत नर्सिंग कॉलेज और स्कूल की 80 छात्राओं ने हाथों में दीपक लेकर सेवा शपथ लिया.
सेवा शपथ समारोह

'मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं'
ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ की स्मृति सभागार विद्यालय की छात्राओं और अभिभावकों से भरा रहा. ऐसे में मौजूद अभिभावकों और अतिथियों ने भी छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. वहीं अतिथियों ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई और धर्म नहीं होता. ऐसे में नर्सिंग की छात्राओं को जात-पात, ऊंच-नीच के भेदभाव से ऊपर उठकर मानव की सेवा का प्रण लेना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details