उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: पीएम मोदी के फिट इंडिया अभियान का हिस्सा बने MMMTU के छात्र

मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और प्रोफेसर पीएम मोदी के फिट इंडिया अभियान में हिस्सा लेने पहुंचे. यहां उन्होंने जीवन में खेल के महत्व को समझा और इसे अपने जीवन में अपनाने की बात कही.

फिट इंडिया अभियान का हिस्सा बने MMMTU के छात्र.

By

Published : Aug 29, 2019, 4:19 PM IST

गोरखपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान में मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और प्रोफेसर हिस्सा लेने पहुंचे. उन्होंने पीएम के इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट हाल में बैठकर देखा. इस दौरान प्रसारित हो रहे खेल के कई कार्यक्रमों और उससे मिलने वाले संदेश को भी विद्यार्थियों, प्रोफेसरों ने बड़े ही ध्यानपूर्वक सुना और समझा. सभी ने यह माना कि निश्चित रूप से भागम-भाग जिंदगी में इंसान अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है.

फिट इंडिया अभियान का हिस्सा बने MMMTU के छात्र.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किया फिट इंडिया लॉन्च, बोले- प्रत्येक नागरिक को फिट बनाना लक्ष्य

कार्यक्रम के माध्यम से बताया खेल का महत्व
प्रधानमंत्री के इस अभियान के तहत प्राथमिक से लेकर उच्च और तकनीकी शिक्षण संस्थाओं को केंद्र बनाया गया था. जहां एलईडी स्क्रीन के माध्यम से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम के माध्यम से हमारे जीवन में खेल की महत्ता को समझाया गया.

इसे भी पढ़ें- अब हर कोई होगा फिट, मोदी करेगें इस कैंपेन की शुरुआत

पहले ही आ जाना चाहिए था ये कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की. विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट हॉल में बैठे सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पीएम मोदी के विचारों को गंभीरता से सुना. पीएम ने कहा कि जिस तरह से देश ने स्वच्छता अभियान को एक जन अभियान बना दिया है, उसी तरह फिट इंडिया का अभियान भी जन अभियान बन गया तो स्वस्थ भारत की कल्पना साकार हो जाएगी. शिक्षकों ने कहा कि यह कार्यक्रम पहले ही आ जाना चाहिए था फिर भी प्रधानमंत्री ने इसे लाने में कोई देर नहीं की है.

कहा जाता है कि किसी भी अभियान को सफल बनाना है तो उसे बच्चों के बीच लागू किया जाना चाहिए. इससे उस अभियान का बड़ा असर पड़ता है. शायद इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया का अभियान चलाने के लिए स्कूलों को चुना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details