गोरखपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान में मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और प्रोफेसर हिस्सा लेने पहुंचे. उन्होंने पीएम के इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट हाल में बैठकर देखा. इस दौरान प्रसारित हो रहे खेल के कई कार्यक्रमों और उससे मिलने वाले संदेश को भी विद्यार्थियों, प्रोफेसरों ने बड़े ही ध्यानपूर्वक सुना और समझा. सभी ने यह माना कि निश्चित रूप से भागम-भाग जिंदगी में इंसान अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किया फिट इंडिया लॉन्च, बोले- प्रत्येक नागरिक को फिट बनाना लक्ष्य
कार्यक्रम के माध्यम से बताया खेल का महत्व
प्रधानमंत्री के इस अभियान के तहत प्राथमिक से लेकर उच्च और तकनीकी शिक्षण संस्थाओं को केंद्र बनाया गया था. जहां एलईडी स्क्रीन के माध्यम से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम के माध्यम से हमारे जीवन में खेल की महत्ता को समझाया गया.