गोरखपुर:राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश जनपद गोरखपुर की शाखा के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री के ट्विटर पर आगामी बजट में देश के समस्त कर्मचारियों को कुल देय महंगाई भत्ता, बकाया एरियर के साथ यथा शीघ्र भुगतान करने की मांग की है.
वहीं, कर्मचारियों की आयकर की छूट सीमा को 10 लाख रुपये करने के साथ ही पुरानी पेंशन जो देश के विभिन्न कर्मचारियों की महत्वपूर्ण मांग रही है. उसे भी यथा शीघ्र पूरा करने की मांग की है.
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में संयुक्त परिषद के कार्यालय पर परिषद के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्विटर पर लिखते हुए ये मांग राज्य कर्मचारी को कुल देय महंगाई भत्ता एरियर के साथ दिया जाए. भत्ते को किसी भी स्थिति में रोका नहीं जाए. यदि ऐसे किया जाता है तो इस निर्णय से देश भर के राज्य कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त होगा. जिसका नुकसान केंद्र के साथ ही राज्य सरकारों को भी उठाना पड़ेगा. इससे कर्मचारियों में बहुत बड़ा आक्रोश फैल जाएगा.