उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय नाथ स्नाकोत्तर महाविद्यालय के क्रीड़ा समारोह में पहुंचे गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति - Gorakhpur University Vice Chancellor

दिग्विजय नाथ स्नाकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, हैमर थ्रो, 1500 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, गोला प्रक्षेपण आदि शामिल था.

etvbharat
खेल प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Feb 9, 2020, 5:52 AM IST

गोरखपुर:महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के दिग्विजय नाथ स्नाकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय कृष्ण सिंह पहुंचे. इस दौरान वह खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए.

दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
क्रीड़ा समारोह के अंतर्गत पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में रितेश कुमार यादव पहला, आकाश यादव दूसरा और सत्यम कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं महिलाओं में खुशबू यादव को पहला, प्रियंका को दूसरा और साहिबा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं. हमें अपने शरीर को प्रतिदिन कम से कम एक घंटा व्यायाम करना चाहिए, जिससे हम फिट रहें. वहीं आज की युवा पीढ़ी कंप्यूटर और मोबाइल में गुम होती जा रही है. घंटों मोबाइलों पर समय व्यर्थ किया जाता है. ऐसे में जहां हमारे मानसिक विकास पर अंकुश लग जाता है. वहीं शारीरिक क्षमता भी कम होती जाती है. हमें अपने आप को फिट रखने के लिए खेलकूद की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए.

प्रो. विजय कृष्ण सिंह, कुलपति, गोरखपुर विश्वविद्यालय


इसे भी पढ़ें-बहराइच: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details