गोरखपुर:महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के दिग्विजय नाथ स्नाकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय कृष्ण सिंह पहुंचे. इस दौरान वह खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए.
खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं. हमें अपने शरीर को प्रतिदिन कम से कम एक घंटा व्यायाम करना चाहिए, जिससे हम फिट रहें. वहीं आज की युवा पीढ़ी कंप्यूटर और मोबाइल में गुम होती जा रही है. घंटों मोबाइलों पर समय व्यर्थ किया जाता है. ऐसे में जहां हमारे मानसिक विकास पर अंकुश लग जाता है. वहीं शारीरिक क्षमता भी कम होती जाती है. हमें अपने आप को फिट रखने के लिए खेलकूद की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए.