गोरखपुरः मानसून की पहली बारिश ने कुछ ही घंटे में सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया है. इसके चलते सपा पार्षद पानी से भरे सड़क पर उतरे और अनोखा प्रदर्शन किया. उन्होंने पानी में आरती की थाल लेकर पूजा की और नगर आयुक्त के साथ महापौर को भी सड़क पर बहे इस नाला परियोजना के लिए धन्यवाद दिया. उनका कहना है कि नमामि गंगे परियोजना की जगह सीएम सिटी की सड़कों पर नाला-नाली परियोजना बहती दिख रही है.
दरअसल, बुधवार को सपा से बेतियाहाता वार्ड नंबर 21 के पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी मिर्जापुर में मानसून की पहली बारिश में जलमग्न हुई सड़क पर आरती की थाल लेकर समर्थकों के साथ पहुंचे. यहां पर नगर आयुक्त अविनाश सिंह और महापौर सीताराम जायसवाल पर लापरवाही का आरोप लगाया. कहा कि गोरखपुर में सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए आ रहे हैं. लेकिन इसके बवाजूद इस मोहल्ले की सड़के आज नमामि नाला परियोजना हो गई.