उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारी पूरी, सीएम योगी करेंगे शिरकत - 23 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में 23 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे.

दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन

By

Published : Aug 20, 2019, 6:23 PM IST

गोरखपुरः जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 23 अगस्त को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी. प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन गोरखनाथ मन्दिर के दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में किया गया है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे.

दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में 23 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन

इसे भी पढ़ें-मथुराः हिन्दू-मुस्लिम कारीगर मिलकर बनाते हैं श्रीकृष्ण की पोशाक

जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां पूरी-

  • जिले में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 23 अगस्त को बड़े ही धुम-धाम से मनाया जायेगा.
  • बालकृष्ण रूप सज्जा का आयोजन दो वर्गो में किया गया है.
  • प्रथम वर्ग कान्हा वर्ग जिसमें 5 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं,
  • दूसरा वर्ग गोपाल वर्ग होगा जिसमें 5 से 8 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं.
  • प्रतिभागियों को अपना निःशुल्क पंजीकरण कृष्णाजन्माष्ठमी के दिन सायं चार बजे कार्यक्रम स्थल पर कराना होगा.
  • अवसर पर भजन सन्ध्या और नृत्य नाटक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.


गोरखनाथ मन्दिर में कृष्णाष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस वर्ष महन्त दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. श्रीगोरखनाथ मन्दिर में इसकी सारी तैयारी पूरी की जा रही है. श्रद्धालुओं से अपील है की समय से उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ उठायें एवं प्रसाद प्राप्त करें.
द्वारिका तिवारी, सचिव, गोरखनाथ मंदिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details