उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवानी सिंह सैनी यूपी महिला हॉकी टीम के लिए हुई सलेक्ट

मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम झांसी में खेली जा रही राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप के लिए यूपी की टीम में गोरखपुर की शिवानी सिंह सैनी अपना स्थान बनाने में कामयाब हुई हैं. यह चैंपियनशिप 30 अक्टूबर तक चलेगी जो 24 तारीख से शुरू हुई है.

By

Published : Oct 26, 2021, 8:51 AM IST

शिवानी सिंह सैनी.
शिवानी सिंह सैनी.

गोरखपुरः चैंपियनशिप में देशभर की 29 टीमें हिस्सा ले रही है. इसी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए ध्यानचंद स्टेडियम में 15 दिवसीय कैम्प का आयोजन किया था. जिसमें यूपी की 25 खिलाड़ियों ने प्रतिभागकर अपने खेल का प्रदर्शन किया. बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर कुल 18 महिला खिलाड़ियों का चयन प्रदेश की महिला हॉकी टीम के लिए किया हुआ, जिसमें शिवानी सिंह ने गोरखपुर का मान बढ़ाया है. जबकि ज्यादातर खिलाड़ी लखनऊ छात्रावास से जुड़ी हुई हैं.

कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लिया है हिस्सा

11वीं नेशनल चैंपियनशिप के लिए यूपी टीम में जगह बनाने में शिवानी सैनी को कामयाबी मिली है. शिवानी अभी तक 21 बार नेशनल प्रतियोगिता खेल चुकी हैं और 2013 से लगातार यूपी टीम का हिस्सा बनी हुई हैं, लेकिन एक बार फिर उनका चयन होने से उनका हौसला और भी बढ़ा है तो उनके घरवालों की उम्मीद शिवानी को बड़े मैच में खेलते देखने की कायम है.

शिवानी सिंह सैनी.

गोरखपुर के लिए गर्व की बात है. 1 और 2 अक्टूबर की लखनऊ में आयोजित हुए कैम्प के लिए पहले शिवानी का चयन हुआ. फिर वह झांसी से राष्ट्रीय चैंपियनशिप के कैंप में खेलते हुए चयनकर्ताओं को अपने चयन के लिए मजबूर कर दिया. शिवानी की मां बिन्दा सैनी ने बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक दिन उनकी बेटी गोरखपुर का नाम पूरी दुनिया मे रोशन करेगी. वह शुरू से ही प्रतिभावान रही है. उसके हौसले को इसलिए हम सभी लोग मिलकर ताकत दिए. जिसका परिणाम आज सुखद दिखाई दे रहा है.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी फरार

गोरखपुर में हॉकी महिलाओं के लिए काफी सफलता देने वाला खेल है. यहां की अबतक तीन महिला खिलाड़ियों ने महिला ओलंपिक में प्रतिभाग कर चुकी हैं. 2016 रियो ओलंपिक में प्रीति दुबे ने प्रतिभाग किया था. शिवानी को लेकर भी कुछ ऐसा ही सपना घर वाले और उनसे जुड़े खेल प्रेमी सजाए बैठे हैं. उम्मीद है कि जिस प्रकार शिवानी का प्रदर्शन लगातार जारी है वह एक दिन और बड़ा लक्ष्य हासिल करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details