उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस गांव में मर गए 100 से ज्यादा लोग, जानिए वजह

गोरखपुर जिले के गौनर गांव में 100 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत होने की अफवाह फैल गई. इस पर गौनर गांव के प्रधान ने इसका खंडन किया और बताया कि अभी तक गांव में 30-35 लोगों की ही मौत हुई है. गौनर गांव चौरी-चौरी तहसील में आता है.

gaonar village chauri chaura
गौनर गांव चौरी-चौरा.

By

Published : May 24, 2021, 1:23 PM IST

Updated : May 24, 2021, 1:51 PM IST

गोरखपुर:जिले के चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम हो रही है. तहसील क्षेत्र के कई गांवों में कोरोना संक्रमण से अथवा अकाल मौत के आंकड़ों को बढ़ाकर अफवाह व भय फैलाने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में गौनर गांव में दो महीनों में मौत का आंकड़ा 100 के पार होने की अफवाह फैल रही है, जिसका गौनर ग्राम प्रधान ने खंडन किया है.

जानें, कैसे फैली अफवाह
चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर ने अप्रैल में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. इस बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुए. मतदान के दौरान लोग कोरोना को हराने वाले दो गज की दूरी के मंत्र को भूल गए. मसलन कोरोना ने भयंकर रूप ले लिया. मरीजों को बेड और ऑक्सीजन की किल्लत होने लगी. अकाल मौतों के आंकड़ों में भी कुछ हद तक वृद्धि हो गई. इसी बीच बड़े गांव के लोगों से कथित तौर पर जानकारी लेकर गांवों में मौतों के फर्जी आंकड़ों की अफवाह फैला दी गई, जिसमें सबसे अधिक मौतों की अफवाह गौनर गांव से बताई जा रही है.

मुख्य विकास अधिकारी ने ली है जिम्मेदारी
चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र के गौनर गांव में कोरोना के जांच में एक साथ सर्वाधिक 24 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद गोरखपुर के कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने इस गांव में आसपास के गांवों की निगरानी समिति व ग्राम प्रधान की उपस्थिति में जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना नियंत्रण की रणनीति बनाई. जिले के मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने इस गांव की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है. नियमित निगरानी समिति के अलावा वे डॉक्टरों की टीम से बात कर रहे हैं. हालांकि मुख्य विकास अधिकारी गौनर गांव का स्वयं मौके पर जाकर जायजा भी ले रहे हैं.

'अफवाह उड़ा रहे लोग'
ईटीवी भारत से गौनर गांव के नए प्रधान कैलाश निषाद ने बताया कि हमारे गांव में पूरे वर्ष भर में 100 मौते हुई होंगी. कोरोना लहर के बीच चुनाव के दौरान हमारे गांव में मौत का अधिकतम आंकड़ा 30-35 होगा. लोग अफवाह उड़ा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:खबर का असर: कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर दुकानदारों का कटा चालान

इस मामले पर ईटीवी भारत से एसडीएम पवन कुमार ने बताया कि गौनर गांव में 30-35 से अधिक मौतें नहीं हुई हैं. आंकड़ो में हेरफर करने वालों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 24, 2021, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details